header ad

Ticker

6/recent/ticker-posts

Dainik Bhaskar अमेरिका में एक हफ्ते में 16 लाख नए मामले, बाइडेन ने कहा- आने वाला वक्त मुश्किल

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.83 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में कोरोना के नए मामले कम होने के बजाए बढ़ रहे हैं। 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे जो बाइडेन भी इससे वाकिफ हैं। उन्होंने मंगलवार को साफ कहा- आने वाला वक्त बहुत मुश्किल और अंधेरे वाला हो सकता है।

एक हफ्ते में 14% मामले बढ़े
‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 20 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में 16 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो यह इसके पिछले हफ्ते की तुलना में 14% ज्यादा है। WHO के मुताबिक, किसी एक देश में कोरोना के मामलों में इतनी वृद्धि नहीं देखी गई। सबसे ज्यादा परेशानी कैलिफोर्निया को लेकर है। यहां के अस्पतालों में अब बेड्स कम पड़ गए हैं। यहां एक हफ्ते में करीब पांच लाख नए केस सामने आए।

बाइडेन को भी अहसास
प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन को भी इस बात का अहसास है कि कोरोना की वजह से हालात किस कदर बिगड़ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कोरोना टास्क फोर्स के एडवाइजर डॉक्टर एंथोनी फौसी के साथ मीडिया से बातचीत की। मीडिया को बताया गया कि रिलीफ पैकेज जारी कर दिया गया है और नई सरकार भी सबसे पहले संक्रमण पर काबू करने के उपायों पर विचार करेगी। बाइडेन ने कहा- यह बहुत साधारण सच्चाई है। आने वाला वक्त बहुत मुश्किल है। हमें कोविड के खिलाफ आगे जंग लड़नी है। यह पीछे नहीं छूटी। डॉक्टर फौसी ने भी मंगलवार को वैक्सीनेशन कराया। इसके बाद कहा- मैं चाहता हूं कि लाखों अमेरिकी जल्द इस वैक्सीन को लगवाएं। यह बिल्कुल सुरक्षित है।

फ्रांस ने ब्रिटेन के लिए बॉर्डर खोले
नए स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन पर कई देशों ने ट्रैवल बैन लगाया है। दूसरी तरफ, फ्रांस से उसे कुछ राहत मिली है। फ्रांस ने ब्रिटेन से लगने वाली सीमाएं कुछ शर्तों के साथ खोल दी हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो ब्रिटेन में कुछ जरूरी सामानों की किल्लत शुरू हो सकती थी। ब्रिटेन और फ्रांस की सीमा पर सैकड़ों ट्रक खड़े हैं। इनमें कई यूरोपीय देशों से आया सामान लोड है। क्रिसमस के चलते ब्रिटेन ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप में लोग खरीदारी कर रहे हैं। लिहाजा, ब्रिटेन पर ट्रैवल और ट्रांसपोर्टेशन बैन भारी पड़ सकता था। ट्रक ड्राइवरों को दो टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद ही वो ब्रिटेन की सीमा में एंट्री कर पाएंगे।

मंगलवार को ब्रिटेन-फ्रांस सीमा पर पार्क ट्रक। फ्रांस ने ब्रिटेन जाने वाले ट्रकों को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन की सरकार ने इसके लिए अपील की थी।

चीन में फिर 15 केस
चीन में 22 दिसंबर को 15 नए केस सामने आए। इसके पहले यानी सोमवार 21 दिसंबर को भी यहां इतने ही मामले सामने आए थे। अब चीन के हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि वो यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई नया क्लस्टर तो नहीं बन रहा। ज्यादातर मामले एक ही जगह सामने आए हैं और हमेशा की तरह चीन ने यह नहीं बताया कि ये मामले किस राज्य या क्षेत्र के हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 18,684,628 330,824 10,945,097
भारत 10,099,308 146,476 9,662,697
ब्राजील 7,320,020 188,285 6,354,972
रूस 2,906,503 51,912 2,319,520
फ्रांस 2,490,946 61,702 186,058
यूके 2,110,314 68,307 N/A
तुर्की 2,043,704 18,351 1,834,705
इटली 1,977,370 69,842 1,301,573
स्पेन 1,830,110 49,260 N/A
अर्जेंटीना 1,547,138 41,997 1,374,401

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मंगलवार को कैलिफर्निया के एक अस्पताल में तैनात डॉक्टर फेस शील्ड लगाता हुआ। इस राज्य में एक हफ्ते में पांच लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nPjnM8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments